" सत्य का दरवाज़ा " इतना छोटा और तंग होता हैं कि उसमें दाखिल होने से पहले सिर को झुकाना पड़ता हैं। || मंगल प्रभात || नमो बुद्धाय💐💐💐💐💐"The door of truth" is so small and narrow that one has to bow one''s head before entering it.
[आपका नाम]
भारत रत्न, देश के पूर्व राष्ट्रपतिडॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जीकी जयंती पर सादर नमन।शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हर्ष और आनंद से परिपूर्ण जीवन केवल ज्ञान और विज्ञान के आधार पर संभव हैडॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन - भारतं रलगुरुजनों के ज्ञान, प्रेरणा और प्रयत्नों से व्यक्ति अपने जीवन संघर्षों से लड़ने योग्य बनता है।राष्ट्र निर्माण में समर्पित ऐसे सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
शिक्षा का दीपक जो जलाता है, वही असली मार्गदर्शक कहलाता है। शिक्षक का सम्मान करना सबका कर्तव्य है।शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Teacher Day
एक बेहतरीन ज़िंदगी जीने के लिएयह स्वीकार करना ज़रूरी है कि सबको सब कुछ नहीं मिल सकता..! लेकिन सबको कुछ न कुछ जरूर मिलता है !सुपभातआपका दिन मंगलमय हो !
भाग्य कोई लिखा हुआ दस्तावेज़ नहीं,इसे तो हर रोज़ ख़ुद ही लिखना पड़ता है। सफलता हमेशा आपके साथ रहे!
जो निःशुल्क हैवही सबसे ज्यादा कीमती है .!नींद, शांति, आनन्द, हवा, पानी, प्रकाश और सबसे ज्यादा कीमती हमारी साँसें हैं।
मेरे महादेव तुम्हें पिता कहूँ, आराध्या कहूँ या गुरु कहूँ।पालने वाले भी तुम, संभालने वाले भी तुम और गुरु बनकर सिखाने वाले भी तुम हो।ॐ नमः शिवाय ॥